Saturday, March 5, 2011

ग़ज़ल..


अब नयी दिल में आरज़ू होगी
जिससे हर रोज़ गुफ्तुगू होगी

फिर से परवाने को जीना होगा
फिर से शम्मा की जुस्तुजू होगी

वो कोई और है जो तू अब है
वो कोई और है जो तू होगी

दिल जो टूटा था उसके क्या मानी
मुझ में जीने की आरज़ू होगी

फिर कोई तुझसा दिख गया मुझको
फिर से ग़ज़लों में तू ही तू होगी  

'लम्स' क्या शक्ल है उदासी की
वो तो हमशक्ल-ए-आरज़ू होगी?
............................................................
Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 3.0 Unported License.

3 comments:

yogesh dhyani said...

achchi gazal huyi hai gaurav...........

Anonymous said...

good one

Anonymous said...

good one ............this ghazal is for whom????????