Tuesday, April 1, 2025

Draft Version!

हमारी लव स्टोरी कुछ अलग है!

झगड़ना छोटी छोटी बातों पर हमेशा,

हमेशा ये दिखाना कि,

हमें परवाह नहीं है,

हमें परवाह नहीं एक दूसरे की,

मगर करना….

इसी कोशिश में रहना रात दिन कि…

रखें खुश कैसे हम इक दूसरे को,

बिना ऐसा दिखाये,

कि हम इन कोशिशों में मुबतिला हैं!


हमारी ये कहानी draft version है अभी तक,

मगर ये ठीक भी है,

कहानी जो मुकम्मल हो चुकी हो,

उसे फिर ठीक कर पाएँ,

ये गुंजाइश नहीं रहती!


हमारी ये कहानी draft version है अभी तक,

हमेशा ये कहानी draft version ही रहेगी…


हमारी लव स्टोरी कुछ अलग है!

Saturday, March 29, 2025

खुशियाँ



पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ना,

मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारना,
दोपहर की धूप में खेलना,
प्यास लगने पर…
किसी भी नल से पानी पी लेना,
एक रुपए में छह टॉफीस पाकर ख़ुश हो जाना,
वो सौंफ के पैकेट में किसी हीरो का नेगेटिव निकलना,
इमली के गोले ख़रीद कर, मम्मी से छुप कर खाना,  
साइकिल पर ट्यूशन जाना…
और हाइट न होने की वजह से उसे कैंची स्टाइल में चलना।

मैं इन यादों को टटोलता हूँ,
और ख़ुशी ढूंढ लेता हूँ।

और आप?