हमारी लव स्टोरी कुछ अलग है!
झगड़ना छोटी छोटी बातों पर हमेशा,
हमेशा ये दिखाना कि,
हमें परवाह नहीं है,
हमें परवाह नहीं एक दूसरे की,
मगर करना….
इसी कोशिश में रहना रात दिन कि…
रखें खुश कैसे हम इक दूसरे को,
बिना ऐसा दिखाये,
कि हम इन कोशिशों में मुबतिला हैं!
हमारी ये कहानी draft version है अभी तक,
मगर ये ठीक भी है,
कहानी जो मुकम्मल हो चुकी हो,
उसे फिर ठीक कर पाएँ,
ये गुंजाइश नहीं रहती!
हमारी ये कहानी draft version है अभी तक,
हमेशा ये कहानी draft version ही रहेगी…
हमारी लव स्टोरी कुछ अलग है!