
इस खुदी को आजमाने आगया
आज फिर तुझको मनाने आगया
जिल्लत-ओ-तौहीन-ओ-तहकीर ये
सब तेरे तोहफे लुटाने आगया,
बद-बुरा बोलो कि बोलो बदगुमां
आइना तुझको दिखाने आगया
बे-शघल,बेसूद-ओ-बेशर्म दर्द,
देख फिर एहसां जताने आगया,
सब्र कर, गिरने तो दे, याघी कि तू,
गिरने से पहले उठाने आगया,
हार कर बाज़ी मे सब कुछ 'लम्स' फिर
दिल बचा तो दिल लगाने आगया..!!
---------------------------------------------
याघी -- दुश्मन
तह्कीर - insult
बेशघ्ल, बेसूद- useless
----------------------------------------------