हाय! आते ही ये जाने का बहाना तेरा
"ऐसे आने से तो बहतर था न आना तेरा"
जब भी बादल मेरे चहरे पे छिड़कता बूँदें
याद आ जाता है बालों का सुखाना तेरा
तू अदाएं नहीं रखती न अना* फिर कैसे
मुझपे लग जाए है अक्सर ही निशाना तेरा
[अना -- Ego]
"ऐसे आने से तो बहतर था न आना तेरा"
जब भी बादल मेरे चहरे पे छिड़कता बूँदें
याद आ जाता है बालों का सुखाना तेरा
तू अदाएं नहीं रखती न अना* फिर कैसे
मुझपे लग जाए है अक्सर ही निशाना तेरा
[अना -- Ego]
क्या कयामत भी हसीं होती है? ..हाँ होती है!
जैसे नज़रों को मिलाकर के हटाना तेरा !
तू वफ़ा दीन कि बातें न किया कर सबसे
है नया वक़्त पुराना है ज़माना तेरा
वस्ल* में भी है लिए 'लम्स' गमे फुरक़त* को
देख! सदमे में है कितना ये दिवाना तेरा..!!
[वस्ल -- Meeting With The Lover]
[गमे फुरक़त -- The Sorrow of Separation]
.............................................

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 3.0 Unported License.
.............................................

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 3.0 Unported License.